लापरवाह कार चालक ने बच्ची को मारी टक्कर, घायल — बोला “जहां रिपोर्ट करनी है कर लो”
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराने आर.टी.ओ. कार्यालय के सामने शनिवार शाम एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिज़ायर कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी, जिससे एक बच्ची घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार, शहर के सराफा बाजार निवासी एक व्यापारी अपनी बेटी आविका सोनी के साथ चौपाटी घूमने गए थे। लौटते समय शाम करीब 8:20 बजे, पुराने आर.टी.ओ. ऑफिस के सामने काले रंग की बिना नंबर की स्विफ्ट डिज़ायर कार चालक उदय रजक, निवासी पुरैनी, ने तेज़ रफ़्तार व लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए उनकी एक्सेस स्कूटी में टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से बच्ची आविका सोनी के दाहिने पैर में चोट आई, जबकि स्कूटी चालक किसी तरह गिरने से बच गया। हादसे के बाद कार चालक ने गाड़ी रोकी, लेकिन माफी मांगने के बजाय उसने कहा — “जहां रिपोर्ट करनी है कर लो, मैं गाड़ी ऐसे ही चलाता हूँ।”
घटना के प्रत्यक्षदर्शी पंकज सोनी और पीड़ित के बयान के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Post a Comment