कटनी - मुड़वारा विधायक की सुरक्षा में तैनात आरक्षक की स्कूटी चोरी गुरुनानक वार्ड में अज्ञात चोरों का आतंक, आरक्षक की स्कूटी पार

 कटनी - मुड़वारा विधायक की सुरक्षा में तैनात आरक्षक की स्कूटी चोरी



 गुरुनानक वार्ड में अज्ञात चोरों का आतंक, आरक्षक की स्कूटी पार





कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस/आशीष चौधरी:  शहर के गुरुनानक वार्ड स्थित पंकज बेकरी के पास एक पुलिस आरक्षक की स्कूटी चोरी हो गई। घटना 14 अक्टूबर की शाम की है, जब आरक्षक अपनी ड्यूटी पर तैनात होने के लिए स्कूटी से आए थे। ड्यूटी पूरी होने के बाद रात में जब वह स्कूटी लेने पहुंचे, तो वह वहां नहीं मिली।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरक्षक वर्तमान में 10वीं बटालियन विशेष सशस्त्र बल पुलिस सागर की बी कंपनी में पदस्थ हैं, और इस समय माननीय मुड़वारा विधायक  की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात हैं। आरक्षक वर्तमान: पन्ना मोड़ बल्लभनगर थाना कुठला, कटनी के निवासी हैं।


आरक्षक ने बताया कि 14 अक्टूबर को वह शाम करीब 7 बजे अपनी हरे रंग की होंडा डियो स्कूटी (क्रमांक MP 42 MP 6073) से ड्यूटी पर पहुंचे थे और स्कूटी को पंकज बेकरी के पास खड़ा किया था। ड्यूटी उपरांत जब रात करीब 10:25 बजे स्कूटी लेने पहुंचे तो वाहन वहां से गायब मिला। उन्होंने आस-पास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन स्कूटी का कोई सुराग नहीं मिला।


आरक्षक का अनुमान है कि स्कूटी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन की कीमत लगभग 40,000 रुपये है और वह काफी पुरानी हो चुकी थी।


पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post