नाजिम खान के घर पर आग लगाने वाले आरोपी को अयोध्या शहरसे माधव नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटनी -दिनांक 27.80.25 को प्राथी नाजिम खान द्वारा थाना माधव नगर मे रिपोर्ट लेख कराया की दिनांक 26.27.08.25 की रात्रि मे घर के मेन गेट मे किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग कर मुझे व मेरे परिवार को जान माल की क्षति पहुंचने का प्रयास किया है दिनांक 27.8.25 को सुबह घर मे लगे सीसीटीवी केमरे की फुटेज देखने मे रात्रि करीबन 00.43 बजे तीन अज्ञात व्यक्ति सफ़ेद रंग की स्कूटी मे आकर बोतल से ज्ज्वलन शील पदार्थ से घर मेन गेट मे डालकर आग लगा दिए है जो उक्त रिपोर्ट पर थाना माधव नगरमे अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 326(जी ), 3(5)बी एन एस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही थी
विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियों की पहचान स्थपित की गई सभी आरोपियों की तलाश हेतु अनेको बार आरोपियों के ठिकाने पर एवं आरोपियों के अन्य ठिकानाोपर दबिश दी गई आरोपी गण घटना करित करने के बाद लगातर ठिकाने बदल बदल छिपने का प्रयास कर रहे थे टीमों के द्वारा देश के भिन्न भिन्न राज्यों मे लगातर तलासी के प्रयास किये जा रहे थे इसी क्रम मे जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी शुभम त्रिपाठी गिरफ्तार के डर से अयोध्या (उप्र )के आस पास लुक छिप रहा है आरोपी को पकडने हेतु थाना माधव नगर मे गठित टीम को रवाना किया गया था जो टीम के द्वारा आरोपी शुभम त्रिपाठी को दीपोत्सव कि भीड़ भाड़ होने के बाद भी काफ़ी मुश्किलों के बाद अयोध्या शहर से अभिरक्षा मे लिया जाकर गिरफ्तार किया गया आरोपी से घटना के समंध मे पूछ ता छ हेतु मा. न्यायलय से पुलिस रिमांड मे लिया जाकर घटना के समंध मे विस्तृत पूछ ता छ कि जा रही है अन्य आरोपियों कि गिरफ्तारी हेतु सत्तत प्रयास किये जा रहे है

Post a Comment