इन्द्रानगर बायपास पर भीषण सड़क हादसा, युवक की मौके पर मौत

 इन्द्रानगर बायपास पर भीषण सड़क हादसा, युवक की मौके पर मौत



कटनी। थाना कुठला क्षेत्र अंतर्गत इन्द्रानगर जबलपुर बायपास रोड पर 17 सितम्बर की रात लगभग 10 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में ग्राम भिवनी, पोस्ट करना पट्टी, थाना पट्टी, जिला प्रतापगढ़ (उ.प्र.) निवासी निर्मल सोनी पिता असरफी सोनी, उम्र 25 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।


घटना की जानकारी डायल 112 वाहन पर तैनात आरक्षक मनोज सिंह राजपूत एवं दुर्गेश यादव को ईवेंट क्रमांक 25080392646 के माध्यम से प्राप्त हुई। दोनों जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि ट्रक नंबर NL 01 AC 5470 सड़क पर क्षतिग्रस्त हालत में खड़ा था। ट्रक के सामने टूटे कांच के टुकड़े, फटा हुआ टायर, जैक, लोहे की रॉड एवं पाना बिखरे पड़े थे। कुछ दूरी पर घायल युवक की लाश पड़ी थी, जिसका चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त था, दाहिना हाथ कुचला हुआ था तथा सिर से अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था।


112 टीम ने तत्काल घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी और 108 एम्बुलेंस को मौके पर बुलवाया। घायल को शासकीय अस्पताल कटनी पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।


पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हादसे में लगी गंभीर चोटों से अत्यधिक रक्तस्राव होना पाया गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर गवाहों के कथन दर्ज किए। प्रथम दृष्टया अज्ञात वाहन चालक की लापरवाही के चलते दुर्घटना होना पाया गया। इस पर थाना कुठला पुलिस ने धारा 106(1) बीएनएस एवं 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post