कटनी -न्यायालय परिसर में चोरी की वारदात, अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज
कटनी: माधव नगर थाना अंतर्गत न्यायालय परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किए जाने के सम्बन्ध में। थाने मे प्राप्त पत्र मे बताया गया कि आज दिनांक-14.10 2025 को न्यायालय में ताला चाभी करने वाले भृत्य अमोद दाहिया एवं रात्रिकालीन चौकीदार कृष्ण कुमार यादव द्वारा बताया गया कि डी.जी. सैट के पास स्थापित ट्रास्फार्मर में लगा हुआ एक छोटा गेट नहीं है। कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया है।उक्त डी.जी. सैट के पास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में पूर्व में भी दिनांक-30.09.2025 को न्यायालय परिसर में घुसकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा न्यायालय परिसर में स्थापित डी.जी. सैट के पास की आग बुझाने वाली दो नग लाल बाल्टी करीबन 1000/- चुराते हुए दिखा था तथा निरीक्षण में एक थ्री सीटर बैच कीमती 3000/- जजेस पोर्च के सामने नाली में पड़ा एक लोहे का पटरा/जाली कीमती लगभग 4000/- भी नहीं था तथा आज दिनांक-14.10.25 को चोरी हुए एक लोहे का पुराना छोटा गेट कीमती लगभग 1500/- इस तरह कुल 9500/-का समान चोरी किया गया है। इस बात की सूचना मैंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को देकर आज रिपोर्ट करने आया हूँ। उक्त अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जाये।
आशीष चौधरी
कटनी -मध्यप्रदेश


Post a Comment