बिलहरी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार
कटनी – बिलहरी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक बिना नंबर प्लेट की संदिग्ध मोटरसाइकिल के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा तत्परता से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल को रोका गया।
गाड़ी के आगे और पीछे नंबर प्लेट नहीं होने के कारण पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि उसने यह मोटरसाइकिल अगस्त माह में बिलहरी-बड़खेड़ा रोड पर सड़क किनारे से चोरी की थी।
जब मोटरसाइकिल के चेचिस नंबर के आधार पर जांच की गई तो यह वही वाहन निकली, जिसकी रिपोर्ट अपराध क्रमांक 633/2025 के तहत दर्ज की गई थी। यह मोटरसाइकिल पालूपुरी के खेत के सामने रोड किनारे से चोरी हुई थी।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण इस प्रकार है:
नाम: अभिषेक तिवारी
पिता का नाम: रामरूप तिवारी
उम्र: 18 वर्ष
निवासी: भाटिया मोहल्ला, झिंझरी, थाना माधवनगर, जिला कटनी
बिलहरी पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति आम नागरिकों का विश्वास और मजबूत हुआ है।

Post a Comment