तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत

 तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत



कटनी:ग्राम महगवां निवासी उमाशंकर पटेल (उर्फ धान्दू) की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात 2 बजे के करीब भेड़ा टेक के पास हुई।


जानकारी के अनुसार, उमाशंकर पटेल अपने दोस्त के साथ स्कूटी (एमपी 21 एमजे 6068) से ग्राम महगवां से झुकेही अपने जीजा के घर जा रहे थे। स्कूटी उमाशंकर चला रहे थे जबकि पीछे उनका मित्र बैठा था। तभी कटनी की ओर से आ रहे एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।


टक्कर लगने से स्कूटी सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। उमाशंकर ट्रक में फंसकर करीब 6-7 फीट तक घसीटते चले गए जिससे उनकी मौके पर ही गंभीर हालत हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल डायल 112 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में उमाशंकर को शासकीय अस्पताल स्लीमनाबाद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


दुर्घटना में पीछे बैठे युवक को भी कंधे, हाथ और पैरों में चोटें आईं। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को मोबाइल के जरिए दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post