स्लीमनाबाद पुलिस ने चाकूबाजी करने वाले आरोपियों को 48 घंटे में दबोचा, भेजा जेल

 स्लीमनाबाद पुलिस ने चाकूबाजी करने वाले आरोपियों को 48 घंटे में दबोचा, भेजा जेल



कटनी/स्लीमनाबाद। थाना स्लीमनाबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चाकूबाजी की गंभीर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को मात्र 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम मोहिनिया निवासी पीड़ित रविंद्र यादव (उम्र 19 वर्ष) ने थाना स्लीमनाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 2 अक्टूबर 2025 की रात करीब 10:15 बजे वह अपने रिश्तेदार भाई सोहित यादव के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान बड़हारिया मोड़ के पास कृष्णकांत यादव सहित कुछ युवकों से विवाद हो गया। उसी समय आरोपी गुल्लू कोल, पुराना कोल एवं उनके साथी वहां पहुंच गए और विवाद बढ़ाते हुए चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।


हमले में सोहित यादव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर धारा 115(2), 109(1), 3(5) भा.दं.सं. एवं अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया।


घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। टीम में उपनिरीक्षक सज्जन मिश्रा, सज्जन जुबेर अली, प्र.आर. अंकित दुबे, आरक्षक रजनीश ताम्रकार, विवेक कुमार एवं संदीप सिंह शामिल रहे।


पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 3 नाबालिग आरोपियों सहित आरोपी सचिन पिता राजेश कोल (उम्र 21 वर्ष) एवं मनीष पिता गुल्लू कोल (उम्र 19 वर्ष), निवासी मोहल्ला महोबतपुरा, स्लीमनाबाद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी जब्त किया गया।


सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल वारंट पर जिला जेल कटनी भेजा गया।


गिरफ्तारी में पुलिस की भूमिका

थाना प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार, उपनिरीक्षक सज्जन मिश्रा, उपनिरीक्षक जुबेर अली, प्र.आर. अंकित दुबे, आरक्षक रजनीश ताम्रकार, विवेक कुमार एवं संदीप सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


स्लीमनाबाद पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर आमजन में भरोसा और मजबूत हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post