कैमोर में दिनदहाड़े गोलीकांड: युवक नीलू रजक की मौत, CCTV फुटेज में दिखा हमलावर — इलाके में फैली दहशत
| कटनी
कटनी।/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: जिले के कैमोर नगर में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे उस वक्त सनसनी फैल गई जब बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के सामने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नीलू रजक उर्फ नीलेश रजक के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर ने चेहरा कपड़े से ढक रखा था। उसने नजदीक से गोली चलाई, जो नीलू की पसलियों को चीरते हुए सीने में जा धंसी। गंभीर रूप से घायल नीलू को तत्काल विजयराघवगढ़ शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, कुछ महीने पहले नीलू रजक का भाटिया मोहल्ला निवासी एक युवक से विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत पुलिस थाने में भी दर्ज कराई गई थी। हालांकि आज की घटना उसी विवाद से जुड़ी है या नहीं, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
इस बीच, घटना का CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें हमलावर का आंशिक चेहरा और घटना के बाद भागते हुए दृश्य कैद हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के कैमरों की रिकॉर्डिंग जब्त कर ली है।
कैमोर थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपी की पहचान के प्रयास जारी हैं। नगर में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Post a Comment