एनकेजे पुलिस ने पकड़ी करीब हजार पेटी अवैध शराब


 एनकेजे पुलिस ने पकड़ी करीब हजार पेटी अवैध शराब


कटनी/न्यूज़ एमपी एक्सप्रेस। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एनकेजे पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सुरकी टैंक के पास से लगभग हजार पेटी अवैध शराब जब्त की है। पुलिस द्वारा मौके पर कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह शराब किसी बड़े तस्कर गिरोह से जुड़ी हो सकती है। फिलहाल पुलिस जब्त माल की गणना और आगे की जांच में जुटी हुई है। वही nkj थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया अवैध शराब पकड़ी गई जो लगभग हजार पेटी होंगी जिस पर  कार्यवाही चल रही है




Post a Comment

Previous Post Next Post