नो एंट्री में घुसा ओवरलोड हाईवा — MSW कर्मचारी को रौंदा, मौके पर मौत
आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया विरोध, प्रशासन पर लापरवाही के आरोप
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस:सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शहर में ट्रैफिक व्यवस्था की लापरवाही और नियमों की अनदेखी एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। थाना माधवनगर क्षेत्र में गुरुवार सुबह नो एंट्री क्षेत्र में बेधड़क घुसे ओवरलोड पथरों से भरे हाईवा वाहन ने नगर निगम के MSW कर्मचारी भैया लाल पिता अशोक (निवासी समदड़िया बस्ती) को कुचल दिया। हादसे में भैया लाल की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भैया लाल को ACC फैक्ट्री की ओर जा रहा एक हाईवा तेज रफ्तार में पहुंचा और उसे रौंदते हुए निकल गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मृतक के परिजन और स्थानीय नागरिकों ने गुस्से में आकर कुंदन दास स्कूल के सामने शव रखकर सड़क पर चक्काजाम कर दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि नो एंट्री समय में भी भारी वाहन शहर में धड़ल्ले से प्रवेश करते हैं, और ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह लापरवाह बनी हुई है।
आक्रोशित भीड़ ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने, दोषी चालक की तत्काल गिरफ्तारी और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की मांग की। सूचना मिलते ही माधवनगर थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे है
स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि नो एंट्री नियमों का पालन नहीं कराया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
> कटनी की सड़कों पर खुलेआम दौड़ते भारी वाहन प्रशासन की सख्ती को चुनौती दे रहे हैं। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो ऐसे हादसे फिर दोहराए जाएंगे।


Post a Comment