खुलेआम शराब सेवन से बिगड़ा माहौल — थाना माधवनगर क्षेत्र में प्रशासन मौन महिलाओं व युवतियों का आना-जाना हुआ दुभर, आम सड़कों पर फैला दूषित वातावरण

 खुलेआम शराब सेवन से बिगड़ा माहौल — थाना माधवनगर क्षेत्र में प्रशासन मौन


महिलाओं व युवतियों का आना-जाना हुआ दुभर, आम सड़कों पर फैला दूषित वातावरण



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: थाना माधवनगर क्षेत्र अंतर्गत शासकीय शराब दुकान के बाहर हर शाम सैकड़ों शराबी खुलेआम शराब का सेवन करते नजर आते हैं। आम सड़कों पर खुले में शराब पीने की यह प्रवृत्ति न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक वातावरण को भी दूषित कर रही है।


स्थानीय निवासियों के अनुसार, शाम ढलते ही यह इलाका शराबियों का अड्डा बन जाता है। देर रात तक लोग खुले में बैठकर शराब पीते हैं, जिससे वहां से गुजरने वाली महिलाओं व युवतियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आए दिन अभद्र टिप्पणियाँ और गंदगी फैलाने जैसी घटनाएँ भी देखने को मिल रही हैं।


आश्चर्य की बात यह है कि यह सब कुछ थाना माधवनगर पुलिस की नाक के नीचे हो रहा है, फिर भी अब तक किसी भी प्रकार की सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों का कहना है कि खुले में शराब पीना स्पष्ट रूप से कानून अपराध की श्रेणी में आता है, बावजूद इसके पुलिस द्वारा आंख मूंद ली गई है।


स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इस अव्यवस्था पर तुरंत रोक लगाई जाए, शराब दुकान के आसपास निगरानी बढ़ाई जाए और खुले में शराब सेवन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post