10 बैंकों के 18 निष्क्रिय खातों के 34 लाख का हुआ निपटारा अनक्लेम्ड एसेट्स के त्वरित और सुगम निपटान के लिए शिविर आयोजित

 10 बैंकों के 18 निष्क्रिय खातों के 34 लाख का हुआ निपटारा



अनक्लेम्ड एसेट्स के त्वरित और सुगम निपटान के लिए शिविर आयोजित



कटनी - भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) की पहल पर, वित्तीय क्षेत्र में अनक्लेम्ड एसेट्स के त्वरित और सुगम निपटान के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत जनपद पंचायत कटनी के सभाकक्ष में शुक्रवार दोपहर 4 बजे एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया।


          इस विशेष शिविर में 10 अलग-अलग बैंकों के कुल 18 निष्क्रिय खातों का निस्तारण किया गया, जिसके तहत 34 लाख रुपये की राशि का सफलतापूर्वक निपटारा हुआ।


          जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, मेझरस किण्डो ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 तक जिले के प्रत्‍येक बैंक शाखाओं में पिछले 10 वर्षों से निष्क्रिय पड़े हुए डीईएएफ (डिपॉजिटर एजुकेशन एण्‍ड अवेयरनेस फण्‍ड) खातों का त्वरित गति से निपटान के लिये आयोजित किये जा रहे हैं। इस पहल का मुख्य लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुँचाना और उनकी बैंकिंग सेवाओं को पुनः सक्रिय करना है, ताकि जमाकर्ताओं के धन की सुरक्षा और उपयोगिता सुनिश्चित की जा सके। आम जनता को उनके निष्क्रिय खातों को नियमानुसार समयबद्ध तरीके से निपटाने की सुविधा प्रदान की जा रही है।


          शिविर में आम जनता को उनके निष्क्रिय खातों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने, आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन करने, खाता सक्रिय करने की प्रक्रिया और पात्र जमाकर्ताओं को समय पर सहायता प्रदान करने के लिये एक विशेष टीम नियुक्त की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post