*कटनी जी आर पी पुलिस नें तीन फरार आरोपियों को पकड़ कर 5 कारतूस किये बरामद*
कटनी - कटनी में स्पेशल ट्रेन से CRPF जवान की दो लोडेड मैगजीन चोरी के मामले में फरार तीन अन्य आरोपियों को अरेस्ट कर आरोपियों के पास से 5 कारतूस बरामद कर लिए है। इस मामले में टोटल 6 आरोपी थे जिसमें 3 आरोपियों को पहले ही अरेस्ट कर उनके पास से चोरी हुई 40 कारतूस से 35 कारतूस पहले ही बरामद कर लिए थे।
कटनी जीआरपी थाना प्रभारी एल पी कश्यप ने बताया कि बिहार चुनाव की ड्यूटी कर सीआरपीएफ के जवान स्पेशल ट्रेन से कटनी होते हुए कच्चेकुड़ा जा रही थे उसकी दौरान कटनी के लमतरा से अधारकाप के बीच सीआरपीएफ की स्पेशल ट्रेन खड़ी हुई थी उसी दौरान सीआरपीएफ की दो महिला सिपाही अस्वार प्रतीक्षा सुधाकर और झाला हिरल बेन के पास रखी इनसाइज राइफल की दो भरी हुई मैगजीन चोरी हो गई जिसकी बाद CRPF की दोनों जवान महिलाओं ने जीआरपीएफ थाने में आकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के बाद जीपीएफ के अधिकारियों ने सिटी पुलिस और आरपीएफ के पुलिस अधिकारियों से मीटिंग कर संयुक्त रूप से चोरी हुई मैगजीन की आउटर में जा खोजबीन की और उन्हें रेलवे लाइन किनारे खरी पड़ी मैगजीन बरामद हुई जिसमें बारी 40 कारतूस गायब थी, जीआरपी सिटी पुलिस ने संयुक्त टीम बना कारतूस गायब करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू की और कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र अधारकाप इलाके से तीन आरोपियों को अरेस्ट कर उनसे कड़ाई से पूछताछ की और उनके पास से मैगजीन की 35 कारतूस बरामद कर ली है। जिसमें से 3 आरोपी फरार थे जिसके पास 5 अन्य कारतूस थी,फरार तीन आरोपियों को आज जीआरपी पुलिस अरेस्ट कर उनके पास से अन्य पांच कारतूस बरामद कर ली गई इसके अलावा पकड़े गए तीनों आरोपियों से अन्य एक ओर चोरी के मामले में सोने चांदी के जेवर सहित नगरी रुपए बरामद किए और तीनों आरोपियों को न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया है। अरेस्ट हुए आरोपियों पर पूर्व में भी 10 से जायदा मामला दर्ज है।
इस मौक़े पर मुख्य भूमिका:- थाना प्रभारी एल पी कश्यप,उप निरीक्षक अनिल मरावी,सहायक उप निरीक्षक संजय माझी,प्रधान आरक्षक राघवेंद्र शर्मा, प्रधान आरक्षक रघुराज सिंह परमार,आरक्षक अभिषेक सिंह,आरक्षक सुनील परस्ते, आरक्षक धर्मेंद्र गुप्ता, आरक्षक सुदेश पटेल,सी आई बी आरपीएफ संदीप यादव कि सराहनी भूमिका रही

Post a Comment