रोशननगर में पुलिस की दबिश, 12 बोर का देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद


 रोशननगर में पुलिस की दबिश, 12 बोर का देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद




कटनी / न्यूज़ एमपी एक्सप्रेस : थाना एनकेजे पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में देशी कट्टा लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है।


थाना एनकेजे में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक ने बताया कि दिनांक 11 नवंबर 2025 को प्रधान आरक्षक 304 शैलेश और आरक्षक 504 के साथ थाना मोबाइल वाहन क्रमांक एमपी 03 ए 2274 से क्षेत्र में भ्रमण पर थे। इस दौरान रोशननगर क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कत्थई रंग की टी-शर्ट और क्रीम रंग की पैंट पहने शनि मंदिर के सामने अग्रवाल की बाउंड्री के पास छोटी खिरहनी में देशी कट्टा लेकर घूम रहा है।


सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची तो मुखबिर द्वारा बताए हुलिए का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद रिजवान उर्फ रीवा खान पिता मोहम्मद मनउमर खान उम्र 25 वर्ष निवासी रोशननगर शिव शक्ति मेडिकल गली थाना एनकेजे कटनी बताया।


तलाशी लेने पर आरोपी के कमर के बाएं तरफ से एक 12 बोर का देशी कट्टा चालू हालत में मिला, जिसके चेंबर खाली थे। वहीं, पैंट की जेब से एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। आरोपी से जब शस्त्र लाइसेंस मांगा गया तो उसने कोई भी लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया। आरोपी पर आयुध अधिनियम 1959की धारा 25व 27 के तहत कार्यवाही की गई है


पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध शस्त्र रखने के मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post