फर्जी केस में जेल भेजने का आरोप, शिक्षक ने लगाई प्रशासन से मदद की गुहार

 फर्जी केस में जेल भेजने का आरोप, शिक्षक ने लगाई प्रशासन से मदद की गुहार




कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस:

कटनी के आजाद चौक निवासी प्रभात कुमार श्रीवास, जो पेशे से एक टीचर हैं, ने कोतवाली थाना पुलिस पर फर्जी मामला दर्ज कर एकतरफा कार्रवाई करने का गंभीर आरोप लगाया है। प्रभात कुमार श्रीवास ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान कटनी कलेक्टर को एक लिखित शिकायत आवेदन देकर न्याय की मांग की।

प्रभात कुमार श्रीवास ने बताया कि वे बच्चों को पढ़ाने का काम करते थे और बी.एड. की पढ़ाई कर रहे थे। उनके अनुसार, कुछ असामाजिक तत्व — उनकी कोचिंग के बाहर शराब पीने, जुआ खेलने और लड़कियों से छेड़छाड़ करने जैसी गतिविधियों में लिप्त थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गई।


इसके बाद, प्रभात कुमार श्रीवास के अनुसार, कोतवाली पुलिस ने उन्हीं के खिलाफ  गंभीर आरोप लगाकर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया, जिससे उनका कैरियर और भविष्य दोनों प्रभावित हुए।


उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद उन्होंने अपनी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस के दबाव में मामला बंद करवा दिया गया।


एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद अब प्रभात कुमार श्रीवास ने कटनी कलेक्टर और एसपी को आवेदन देकर फर्जी मामला वापस लेने और न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post