ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा – ट्रैक्टर दुर्घटना में 14 वर्षीय मासूम की मौत, चालक पर मामला दर्ज

 ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा – ट्रैक्टर दुर्घटना में 14 वर्षीय मासूम की मौत, चालक पर मामला दर्ज


कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस/आशीष चौधरी:


ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सगौना में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना ने पूरे गांव को शोकाकुल कर दिया। ग्राम निवासी सुशील कुमार पिता कोदो लाल मेहरा के खेत में जुताई-बुवाई का कार्य चल रहा था। सुबह लगभग 9:25 बजे खेत में मौजूद सुशील मेहरा का 14 वर्षीय बेटा दिव्यांशु मेहरा एक भीषण हादसे का शिकार हो गया।

जानकारी के अनुसार खेत में लाल रंग का मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर कार्यरत था, जिसे नारायण यादव चला रहा था। ग्रामीणों के अनुसार जुताई के दौरान दिव्यांशु ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था। इसी दौरान चालक की लापरवाही के कारण वह अचानक ट्रैक्टर के मशीनरी हिस्से में फंस गया। हादसा इतना गंभीर था कि दिव्यांशु ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।


दुर्घटना के बाद खेत में चीख-पुकार मच गई। परिवारजन और ग्रामीण मौके पर पहुँचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सुबह तक हंसते-बोलते हुए साथ आए बच्चे की अचानक हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। गांवभर में मातम छा गया और हर कोई इस हृदय विदारक घटना से स्तब्ध है।


सूचना मिलते ही ढीमरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फरियादी सुशील कुमार मेहरा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा। पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। प्रारंभिक जांच में ट्रैक्टर चालक की लापरवाही दुर्घटना का मुख्य कारण पाई गई।


इसी आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 517/25 दर्ज कर धारा 281 एवं 106(1) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। ट्रैक्टर चालक नारायण यादव को अभिरक्षा में लिया गया है तथा दुर्घटना में प्रयुक्त लाल रंग का मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच जारी है, आवश्यकतानुसार आगे की कार्यवाही प्रचलित की जाएगी।


यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में खेती-किसानी के दौरान सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर करती है। भारी मशीनरी के आसपास बच्चों का मौजूद होना कितना खतरनाक हो सकता है, यह हादसा इसका दर्दनाक उदाहरण है। ग्रामीणों ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए भविष्य में ऐसी लापरवाही रोकने के लिए जागरूकता और सख्त नियंत्रण की मांग की है।


दिव्यांशु की असमय मृत्यु से सगौना गांव शोक में डूब गया है। परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है। खेत का यह छोटा चिराग बुझ जाने से हर कोई संवेदना व्यक्त कर रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post