न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह 2025’ के अंतर्गत विद्यालयों में आयोजित हुई प्रतियोगिताएं

 ‘न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह 2025’ के अंतर्गत विद्यालयों में आयोजित हुई प्रतियोगिताएं



 विद्यालयों  में चित्रकला व निबंध   का आयोजन 



कटनी  – मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को कुंदनदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटनी में चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता और सीएम राईज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल कटनी में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ‘‘प्रत्येक बच्चे तक न्याय की पहुंच‘‘ था।


          कुंदनदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में श्रुति बर्मन ने प्रथम, विद्या सिंह ने द्वितीय और माही बर्मन ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया। जबकि निबंध प्रतियोगिता में पलक बर्मन ने प्रथम, प्रीति नथानी ने द्वितीय और संध्या पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में श्रीमती आराधना तिवारी पैरालीगल वालेंटियर का विशेष सहयोग रहा।


इसी क्रम में सीएम राईज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल कटनी में चित्रकला प्रतियोगिता में देव्यांशी तिवारी ने प्रथम, पलक गौटिया ने द्वितीय, रजनी चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्राचार्य अजय शंकर पाण्डे, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉ. धीरेन्द्र कुमार अग्रवाल, क्राफ्ट टीचर श्रीमती शालिनी बर्मन एवं श्रीमती अंजू रेखा तिवारी अधिवक्ता का विशेष सहयोग रहा।


          कार्यक्रम के अंत सुमित शर्मा जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री गोपेश गर्ग, सुश्री सिल्की कौर जुरेजा न्यायाधीशगण ने समस्त बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को शील्ड तथा प्रमाण पत्र वितरित सम्मानित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post