कागज़ डिस्पोज़ल फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से टला बड़ा हादसा
कटनी। खिरहनी फाटक क्षेत्र में स्थित कागज़ डिस्पोज़ल फैक्ट्री में शुक्रवार को अचानक आग भड़क उठी, जिसके चलते आसपास के क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बन गई। फैक्ट्री से घना धुआँ उठता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और खिरहनी चौकी पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। फायरमैनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। समय रहते की गई यह कार्रवाई एक बड़े नुकसान को टालने में सफल रही।
हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment