25 पत्ते नाईट्रावेट टेवलेट रखने पर दो के विरुद्ध थाना रंगनाथनगर पुलिस ने बनाया,धारा 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट, 5/11 के तहत मामला
कटनी :थाना प्रभारी अरूणपाल सिंह एवम थाना रंगनाथनगर स्टाफ के द्वारा धारा 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट,5/11 म.प्र. ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया!
गिरफ्तार आरोपी 1) मंजा सेन उर्फ गणेश पिता स्व.श्याम सुंदर सेन उम्र 48 साल नि.रिलेक्सो शोरूम के पीछे बरगवां थाना रंगनाथ नगर (2) दीपू उर्फ रामजानी सेन पिता मनमोहन सेन उम्र 24 साल नि.रिलेक्सो शोरूम के पीछे बरगवां थाना रंगनाथ नगर कटनी
घटना क्रमः- दिनाँक 13/11/2025 को जुर्म जयराम अपराध पतासाजी एवं पेट्रोलिंग के दौरान पर्यावरण कॉलोनी रोड ओ.एफ.के. के पास दो व्यक्ति संदिग्ध हालत मे रोड के अंदर तरफ जंगल में बैठे दिखे जो पुलिस के वाहन को आता देख भागने लगे जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर नाम पता पूछा जो अपना नाम (1) मंजा सेन उर्फ गणेश पिता स्व.श्याम सुंदर सेन उम्र 48 साल नि.रिलेक्सो शोरूम के पीछे बरगवां थाना रंगनाथ नगर (2) दीपू उर्फ रामजानी सेन पिता मनमोहन सेन उम्र 24 साल नि.रिलेक्सो शोरूम के पीछे बरगवां थाना रंगनाथ नगर कटनी का होना बताये उक्त दोनो व्यक्ति कटनी के होने के वावजूद रास्ता भटकना बोलने से और अधिक संदेह गहराया जो संदेहियो से अपने अपने हाथ मे लिये काले रंग के हैण्ड बैग को खोलकर चैक कराने के लिये बोला जो बैग खोलकर दिखाये जो दोनो व्यक्तियो के बैग के अंदर गोलियो के 25 पत्ते मिले, गोलियो को चैक करने पर उक्त संदेहियो द्वारा बताया गया कि यह नाईट्रावेट गोलियो का उपयोग नशे के लिये किया जाता है । आरोपीगणो द्वारा अवैध मादक पदार्थ नाईट्रावेट टेवलेट रखना पाये जाने से आरोपीगणो का कृत्य अपराधा धारा 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट, 5/11 म.प्र.ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत दण्डनीय पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

Post a Comment