इंद्रा नगर में खुलेआम कट रही सट्टा पर्चियाँ, पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में! सट्टा कारोबार फिर सक्रिय—क्या पुलिस की ‘अनदेखी’ दे रही संरक्षण?

 इंद्रा नगर में खुलेआम कट रही सट्टा पर्चियाँ, पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में!



सट्टा कारोबार फिर सक्रिय—क्या पुलिस की ‘अनदेखी’ दे रही संरक्षण?



कटनी :

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों थाना कुठला अंतर्गत इंद्रा नगर क्षेत्र में सट्टा पर्ची का अवैध कारोबार एक बार फिर तेजी से फल-फूल रहा है। बताया जा रहा है कि पूर्व टीआई के कार्यमुक्त होने के बाद कुछ समय के लिए यह अवैध गतिविधि थम गई थी, लेकिन नवागत टीआई के पदभार संभालते ही सट्टा कारोबार दोबारा सक्रिय हो गया है।


स्थानीय सूत्रों का दावा है कि क्षेत्र के बीट प्रभारी की कथित मिलीभगत और मैनेजमेंट के चलते सट्टा पर्चियों का अवैध व्यापार खुलेआम चल रहा है। अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की जिम्मेदारी पुलिस पर होने के बावजूद, क्षेत्र में लगातार बढ़ रही इस समस्या को लेकर स्थानीय निवासी भी चिंता व्यक्त कर रहे हैं।


क्षेत्रवासियों का कहना है कि अवैध सट्टा कारोबार न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि इससे युवाओं में गलत प्रवृत्तियों को बढ़ावा मिलता है। इसके बावजूद कार्रवाई का अभाव कई सवाल खड़े कर रहा है।


अब देखना यह होगा कि थाना कुठला पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या वास्तव में अवैध सट्टा कारोबार पर लगाम लगाया जाता है या फिर यह "मैनेजमेंट" के सहारे ऐसे ही चलता रहेगा?

Post a Comment

Previous Post Next Post