आर्म्स एक्ट 25 में कार्रवाई : शरद कुमार गर्ग झाड़ियों से चाकू के साथ पकड़ा गया

 आर्म्स एक्ट 25 में कार्रवाई : शरद कुमार गर्ग झाड़ियों से चाकू के साथ पकड़ा गया




कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :रंग नाथ थाना अंतर्गत शुक्रवार रात रात्रि गस्त व इलाके के भ्रमण पर निकली पुलिस टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब डन कॉलोनी क्षेत्र में एक युवक को लोहे का धारदार चाकू लिए संदिग्ध रूप से घूमते हुए पकड़ लिया गया। मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंकज राय के घर के पास एक व्यक्ति हाथ में चाकू लेकर छिपा बैठा है और किसी गंभीर घटना को अंजाम दे सकता है।


सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी तत्काल डन कॉलोनी मोड़ के पास पहुंचे। साक्षी सतीश गौटिया एवं पुलिसकर्मी गोविन्द पडरहा के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी की गई। स्ट्रीट लाइट के नीचे झाड़ियों में छिपे संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम शरद कुमार गर्ग पिता स्व. रमेश प्रसाद गर्ग, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम झुहरी टोला छोटा कैलवारा थाना कोतवाली, जिला कटनी बताया।


तलाशी लेने पर आरोपी के कमर के बाएँ हिस्से में एक लोहे का धारदार चाकू मिला। चाकू रखने संबंधी वैध कागजात मांगे गए, लेकिन आरोपी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने मौके पर ही चाकू को वजह-ए-सबूत जप्त कर सील किया।


पुलिस के अनुसार आरोपी रात में किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की फिराक में था। उसके खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


पुलिस की तत्परता से एक संभावित बड़ी वारदात टल गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post