रोशननगर निवासी निगरानी बदमाश नितेश द्विवेदी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज

 रोशननगर निवासी निगरानी बदमाश नितेश द्विवेदी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज



कटनी। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया तथा उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सुश्री उषा राय के निर्देशन में थाना एन.के.जे. पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए सक्रिय निगरानी बदमाश को मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।


घटना विवरण

दिनांक 23/11/25 को प्रार्थी महावीर शरण नायक, निवासी रोशन नगर, ने थाना एन.के.जे. उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके घर के बाहर खड़ी हीरो कंपनी की मोटरसाइकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।


जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा मुखबिर तैनात किए। उसी दिन प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने राजकुमार स्कूल, बजरिया के पास संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर हिरासत में लिया। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम नितेश द्विवेदी पिता प्रमोद द्विवेदी, उम्र 21 वर्ष, निवासी रोशननगर, हनुमान मंदिर के पास थाना एन.के.जे. कटनी बताया। आरोपी थाना एन.के.जे. की निगरानी बदमाश सूची में दर्ज है।


कड़ी पूछताछ में आरोपी ने मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकारते हुए बताया कि उसने वाहन को बजरंग कॉलोनी, बच्चू यादव के घर के सामने रोड किनारे छिपाकर रखा है। पुलिस टीम ने बताए गए स्थान से वाहन को विधिवत जब्त किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।


गिरफ्तार आरोपी


नितेश द्विवेदी पिता प्रमोद द्विवेदी

उम्र 21 वर्ष

निवासी रोशननगर, हनुमान मंदिर के पास, थाना एन.के.जे., कटनी



बरामद मशरूका


चोरी की मोटरसाइकिल, मूल्य लगभग 65,000 रुपये



सराहनीय भूमिका

थाना प्रभारी उप निरीक्षक रुपेन्द्र राजपूत, प्र.आर. 190 प्रहलाद सिंह सैयाम, प्र.आर. 278 आरिफ हुसैन, आर. 58 विनोद मार्को, एनआरएस सोनू कहार, हर्ष दशरे और धुरेन्द्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post