नंबर प्लेट नहीं होने पर कोतवाली पुलिस ने काटा 500 रुपए का चालान


 नंबर प्लेट नहीं होने पर कोतवाली पुलिस ने काटा 500 रुपए का चालान


कटनी : बुधवार शाम चौपाटी क्षेत्र में खड़ी एक दोपहिया पल्सर मोटरसाइकिल पर थाना कोतवाली पुलिस ने 500 रुपए का चालान काटा। मिली जानकारी के अनुसार, वाहन खड़ा हुआ था और उस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी, जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई की।


वाहन मालिक शुभम दुवेदी ने बताया कि नंबर प्लेट बनवाने का ऑर्डर पहले ही दे दिया गया है, जो जल्द ही लग जाएगी। उनका कहना है कि बाइक पुराने आर टी ओ के बाजु से साइड में खड़ी थी, फिर भी पुलिस ने चालान काट दिया। पीड़ित ने पुलिस पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का भी आरोप लगाया है।


पुलिस का कहना है कि भ्रमण के दौरान वाहन नियमों के पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह चालानी कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post