सं‍देहास्पद हालत में मिली बुलेरो, कोतवाली पुलिस ने किया जप्त बुलेरो की कहानी में है झोल-झाल, जांच में खुलेंगे राज


 सं‍देहास्पद हालत में मिली बुलेरो, कोतवाली पुलिस ने किया जप्त

बुलेरो की कहानी में है झोल-झाल, जांच में खुलेंगे राज?


कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : बीते 19 नवम्बर की रात चांडक चौक से पुलिस ने एक संदिग्ध अवस्था में खड़ी बुलेरो को कब्जे में लेते हुए कोतवाली थाने में जप्त किया। सूत्रों के अनुसार, बुलेरो को देखकर वाहन चालक व उसके साथ मौजूद लोग मौके से भाग खड़े हुए, जिससे वाहन की स्थिति और भी संदेहास्पद प्रतीत हुई। पुलिस द्वारा वाहन को थाने लाकर खड़ा कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है।


थाना कोतवाली टीआई ने बताया कि चांडक चौक से बरामद की गई बुलेरो को नियमों के तहत पकड़ा गया है। वाहन के दस्तावेजों की जांच के बाद उक्त बुलेरो पर चलानी कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद वाहन को छोड़ दिया जाएगा।


पुलिस अब यह जांच कर रही है कि वाहन संदिग्ध अवस्था में क्यों खड़ा था और उसके चालक के भागने के पीछे क्या कारण थे। जांच के बाद ही पूरे मामले की तस्वीर स्पष्ट हो पाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post