तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर, 5 वर्षीय बच्चे की मौत — परिवार के अन्य सदस्य घायल

 तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर, 5 वर्षीय बच्चे की मौत — परिवार के अन्य सदस्य घायल




कटनी :पीड़ित ने अपनी शिकायत मे बताया की मै पीड़ित ग्राम साड़ा में रहता हूँ । खेती किसानी का काम करता हूँ । आज दिनांक 10/11/25 को मै अपने छोटे भाई सोनू यादव के साथ मोटरसायकिल से साङा से बहोरीबंद आ रहा था मेरे आगे मेरे मामा का लडका जगदेव यादव उम्र 30 साल , छोटी मामी अंजो बाई उम्र 45 साल , भतीजा मानव यादव उम्र 05 साल एवं बहु रामप्यारी यादव उम्र 32 साल एक ही मोटर साईकिल से साड़ा से अपने गांव ग्राम भिटौनी गौरहा जा रहे थे जैसे ही करीब शाम 06.00 बजे ग्राम बरही के पास बने वेयर हाउस के सामने पहुचे तभी बहोरीबंद तरफ से एक ट्रेक्टर का चालक तेज गति लापरवाही पूर्वक ट्रेक्टर चलाते हुए आया और सामने से जगदेव यादव की मोटरसायकिल मे टक्कर मार दिया जो टक्कर लगने से जगदेव यादव , अंजो बाई , रामप्यारी यादव, मानव यादव सभी मोटरसायकिल सहित रोड पर गिर गये टक्कर से जगदेव यादव को दाहिने हाथ ,दाहिने तरफ सीना मे,दाहिनी आंख के ऊपर, अंजो बाई को सीना,दाहिने हाथ की भुजा एवं सिर और रामप्यारी यादव को दाहिने हाथ ,सिर मे पीछे तरफ,दाहिने पैर की पिडरी और बाये पैर के पंजे के पास चोट आयी एवं मानव यादव के सिर में एवं चेहरे मे गंभीर चोट लगने से वही पर खत्म हो गया फिर मैने 108 एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया और जगदेव यादव , अंजो बाई , रामप्यारी यादव एवं मानव यादव को इलाज के लिये शासकीय अस्पताल बहोरीबंद लेकर आये हैं जहां से जगदेव यादव , अंजो बाई , रामप्यारी यादव को डाक्टर साहब द्वारा मेडिकल कालेज जबलपुर रिफऱ कर दिये है मानव यादव का शव बहोरीबंद अस्पताल मे रखा हुआ है । मै इस वक्त सोनू यादव के स़ाथ थाना रिपोर्ट करने आया हूं। उक्त मामले मे उचित कार्यवाही की जावे.

Post a Comment

Previous Post Next Post