तेज रफ्तार बाइक ने ली युवक की जान — साथी गंभीर रूप से घायल
कटनी/रीठी : थाना रीठी अंतर्गत ग्राम पटौहा पुलिया के पास रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 35 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजेश भूमिया पिता मुलायम भूमिया उम्र 35 वर्ष निवासी देवरी अपने साथी धर्मेन्द्र भूमिया पिता लखन उर्फ लख्खू भूमिया उम्र 26 वर्ष निवासी देवरी फाटक के साथ मोटरसाइकिल से सुगमा जा रहा था। शाम करीब 7 बजे, जब दोनों ग्राम पटौहा पुलिया के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक MP21 MS 0557 के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।

Post a Comment