फोटो जीवी बनी कटनी नगर निगम की हाका गैंग, कथनी-करनी में फर्क उजागर

 फोटो जीवी बनी कटनी नगर निगम की हाका गैंग, कथनी-करनी में फर्क उजागर



कटनी: नगर निगम कटनी की तथाकथित हाका गैंग इन दिनों चर्चा में है। हर 15 से 30 दिनों के अंतराल में यह टीम फोटो खींचकर और मीडिया में प्रसारित कर यह संदेश देने की कोशिश करती है कि शहर में हाका अभियान सुचारु रूप से चल रहा है। मगर हकीकत कुछ और ही बयां करती है।


शहरवासी बताते हैं कि दिवाली के त्यौहार के दौरान जब दो सांड बीच बाजार में आपस में लड़ते हुए गरीबों की दुकानों को नुकसान पहुँचा रहे थे, तब यह हाका गैंग कहीं नज़र नहीं आई। वहीं, आज भी शहर के मुख्य मार्गों पर कई गायें और बैल खुलेआम बैठे रहते हैं, जिससे राहगीरों को परेशानी होती है और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।


जनता का कहना है कि नगर निगम की हाका गैंग केवल फोटो सेशन और पब्लिसिटी स्टंट तक ही सीमित है, जबकि जमीनी स्तर पर हालात जस के तस बने हुए हैं। अब सवाल यह है कि क्या निगम की हाका गैंग सिर्फ कैमरे के लिए सक्रिय होती है या वास्तव में शहर की सड़कों को आवारा पशुओं से मुक्त कराने की कोई ठोस कोशिश भी की जा रही है?

Post a Comment

Previous Post Next Post