युवक की सड़क हादसे में मौत, 12 दिन बाद तोड़ा दम
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :स्लिमना बाद थाना अंतर्गत ग्राम उमरियापान निवासी युवक सलमान की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों के अनुसार घटना दिनांक 08 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 1:30 बजे की है। सलमान अपने दोस्त मुकेश कुमार के साथ कटनी से स्लीमनाबाद जा रहा था। जैसे ही वे उमरियापान जाने के लिए यादव ढाबा के पास बायपास स्लीमनाबाद पहुंचे, सलमान वाहन से उतरकर पेशाब करने लगा। उसी दौरान कटनी दिशा से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 7005 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सलमान को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से सलमान गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद साथी द्वारा तत्काल एम्बुलेंस की मदद से उसे शासकीय अस्पताल कटनी पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे जबलपुर रेफर कर दिया। जबलपुर के हेल्थ सिटी हॉस्पिटल में करीब 11–12 दिन इलाज के बाद भी सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर ले जाया गया।
इलाज के दौरान दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को सलमान की मृत्यु हो गई। परिजनों का कहना है कि इलाज में व्यस्त रहने के कारण वे रिपोर्ट दर्ज नहीं करा पाए थे। अब मृतक के भाई ने दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

Post a Comment