इंद्रानगर में छापा, पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब — महिला के खिलाफ मामला दर्ज

 इंद्रानगर में छापा, पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब — महिला के खिलाफ मामला दर्ज





कटनी / न्यूज़ एमपी एक्सप्रेस :

थाना कुठला पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्रवाई में एक महिला को लाल मसाला शराब के साथ पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार   सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ अधिकारी स्टाफ आरक्षक रामेश्वर सिंह के साथ रोड पेट्रोलिंग पर निकले थे।


पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि इंद्रानगर निवासी एक महिला अपने घर के आंगन में अवैध लाल मसाला शराब रखकर बेचने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल इंद्रानगर पहुंची, जहां एक महिला पुलिस को देखकर लुकने-छिपने का प्रयास करती मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा।


पूछताछ में महिला ने अपना नाम भुल्ली निषाद पिता कोदू निषाद (उम्र 55 वर्ष), निवासी इंद्रानगर, थाना कुठला, जिला कटनी बताया।

तलाशी के दौरान उसके घर के आंगन से एक बोरी में 20 पाव लाल मसाला शराब, जिसकी कीमत लगभग ₹2000, बरामद की गई।


जब पुलिस ने शराब रखने एवं बेचने का लाइसेंस या संबंधित कागजात मांगे तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकी। इसके बाद पुलिस ने शराब को जप्ती पत्रक के अनुसार जब्त कर कब्जे में लिया और पूरी कार्रवाई का वीडियो ई-साक्ष्य के रूप में मोबाइल से रिकॉर्ड किया।


आरोपी भुल्ली निषाद का कृत्य धारा 34(ए) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय पाया गया। चूंकि अपराध में 7 वर्ष से कम की सजा का प्रावधान है, अतः पुलिस ने आरोपी को धारा 35(3) बीएनएसएस के तहत नोटिस देकर न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया है।

मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post