कटनी में भीषण सड़क हादसा — तेज रफ्तार ट्रक ने टाटा नेक्सॉन कार को मारी जोरदार टक्कर, चार लोग घायल
कटनी / न्यूज़ एमपी एक्सप्रेस :
कुठला थाना अंतर्गत कटनी जिले के टिकरवारा फ्लाईओवर ब्रिज पर तड़के एक भीषण सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ग्राम महुरज थाना रामपुर बघेलान जिला सतना निवासी पेरामल कंपनी में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत व्यक्ति अपने साथियों अभिषेक सिंह, दीप नारायण पटेल और सौरभ तिवारी के साथ कार क्रमांक MP19ZB-1161 टाटा नेक्सॉन से रीवा से जबलपुर जा रहे थे।
कार को सौरभ तिवारी चला रहे थे, जबकि ब्रांच मैनेजर उनके पास की सीट पर बैठे थे और पीछे अभिषेक सिंह व दीप नारायण पटेल सवार थे। सुबह लगभग 4 बजे जैसे ही कार टिकरवारा फ्लाईओवर के ऊपर पहुंची, तभी एक ट्रक गलत दिशा में तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए आया और कार में बाईं ओर से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराई और तीन से चार बार पलट गई। हादसे में चारों लोग घायल हो गए —
ब्रांच मैनेजर को माथे और बाएं हाथ की कोहनी में चोट आई,
अभिषेक सिंह के दाहिने पैर और सिर में चोट,
दीप नारायण पटेल के बाएं पैर में चोट,
तथा चालक सौरभ तिवारी को माथे और पसलियों में चोटें आईं।
हादसे के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया, जिसका नंबर देखा नहीं जा सका। ट्रक मैहर की ओर भागा बताया गया है।
सूचना मिलते ही पीड़ित ने 112 डायल कर पुलिस को मौके पर बुलाया, जिसके बाद सभी को श्रीराम मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने दीप नारायण पटेल और अभिषेक सिंह को भर्ती कर लिया है, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
घटना की रिपोर्ट थाना पुलिस में दर्ज कर जांच एवं कार्यवाही जारी है।

Post a Comment