कटनी :बिजली के करंट से मजदूर झुलसा, नटराज राईस मिल मालिक पर लगे लापरवाही के आरोप
अस्पताल में चल रहा इलाज, माधव नगर थाने मे प्रकरण दर्ज
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस/आशीष चौधरी:माधव नगर थाना अंतर्गत पीड़ित ने दर्ज की गई शिकायत मे बताया की मै ग्रामीण खरखरी नं. 02 निवासी हु। मजदूरी का काम करता हूँ। मेरी लड़की ज्योति बेन का लड़का मेरा नाती मोहित उर्फ मोहन बेन ग्राम इमलिया में किराये के मकान में रहता है और मजदूरी का काम करता है मैं अपने नाती मोहित उर्फ मोहन बेन व मेरे गाँव के राकेश कुमार बेन के साथ नटराज राईस मिल के मालिक सुनील कुमार ठारवानी के कहने पर करीबन एक महिने पहले से मिल की पोताई का काम कर रहे थे जो मिल की पोताई का काम पूरा होने के बाद दिनांक 23/10/25 को सुनील कुमार ठारवानी ने मील और बेयर हाऊस के बीच की बिल्डिंग पोतने के लिए बोला और बोला कि पोताई का काम पहले बाहर से शुरू करो तब हम लोग ने बोले की बिल्डिंग के उपर से बिजली की खुली हुई तीन तार निकली हुई है जिससे करंट लग सकता है और हादसा हो सकता है तब सुनील कुमार ठारवानी ने बोला कि बिल्डिंग पुरानी है अब तक कई बार पुत चुकी है कभी किसी को करंट नही लगा है तुम लोग मजदूरी करो और पैसा लो और बिना किसी सुरक्षा की व्यवस्था किये लापरवाही पूर्वक हमे बिल्डिंग की पोताई के काम पर लगा दिया और बोला कि काम पहले बिल्डिंग के उपर से बाहर की तरफ की पुताई से ही करो तब हम तीनो बिल्डिंग के छत के उपर चढ़ गये और तीन तरफ से पोताई करने लगे तभी दिन करीबन 12.30 बजे से 01 बजे के बीच नाती मोहित उर्फ मोहन तार के तरफ वाली दीवाल का पट्टा पोत रहा था तभी उसकी चिल्लाने की आवाज आई और वही छत पर गिर गया और हम दोनो उसके पास पहुँचे तो देखे नाती मोहित उर्फ मोहन बेहोश हो गया था जिसके बाये तरफ कान तरफ से लेकर गला, सीना, पेट, बाया हाथ, बाया पैर तरफ करंट लगने से गंभीर रूप से जल गया था घटना को मैनें व राकेश ने देखे है तब मैं मिल के लेबर दीपक नागवानी व साथी राकेश बेन के साथ तुरंत नाती मोहित उर्फ मोहन बेन को आटो से ईलाज हेतु जिला अस्पताल कटनी लेकर गया जहाँ पर डाँ0 साहब ने ईलाज हेतु भर्ती कर लिये थे लेकिन उसकी स्थिति खराब होने लगी तब मैं उसको ईलाज के लिए मेडीजोन हस्पिटल जबलपुर में भर्ती किये है जो वर्तमान में ईलाज चल रहा है मैं लगातार अपने नाती मोहित उर्फ मोहन बेन का ईलाज कराने के कारण रिपोर्ट करने नही आया घटना की बात मोहित उर्फ मोहन की पत्नी ज्योति बेन को भी बताया हूँ आज दिनांक 01/11/25 को अपने साथी राकेश कुमार बेन के साथ थाना रिपोर्ट करने आया हूँ
आप को बता दे प्राथमिक दिनांक 01/11/25 व प्राथमिकी संख्या 0935/2025 है तो वही माधव नगर पुलिस के द्वारा आरोपी पर धारा 125 b बी एन एस के तहत मामला दर्ज किया गया है


Post a Comment