जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों ने बांधा समां
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस – जिले के बस स्टैंड स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य समारोह में मुख्य अतिथि मुड़वारा विधायक श्री संदीप जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को अतुल्य भारत के हृदय प्रदेश "मध्यप्रदेश" का 70वाँ स्थापना दिवस 'अभ्युदय मध्यप्रदेश' उत्सवी माहौल में पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस मौके पर महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा, कलेक्टर श्री आशीष तिवारी, एसपी श्री अभिनय विश्वकर्मा, वन मंडलाधिकारी श्री गौरव शर्मा, निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार और जिला पंचायत सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी, निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक, पूर्व महापौर श्री शशांक श्रीवास्तव मौजूद रहे।
स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित और माल्यार्पण कर किया गया। तदोपरांत मंचासीन अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुड़वारा विधायक संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की स्थापना के बाद उद्योग, कृषि, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, खेलकूद, आवागमन सहित अन्य क्षेत्रों में प्रदेश में निरंतर विकास हो रहा है। वहीं हर जरूरतमंद को शासकीय योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है। जिसे हम निरंतर देख रहे हैं और महसूस भी कर रहे हैं। वर्ष 2003 के पश्चात प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्यों का सिलसिला अनवरत जारी है। आज मेट्रो ट्रेन, सांदीपनी स्कूल अच्छी सड़कें देखकर हमें खुशी महसूस होती है कि हमें सुरक्षा और बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता नहीं करनी पड़ रही। मध्य प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने हेतु सभी को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन कर इस दिशा में प्रयास प्रयास करने होंगे। विधायक ने स्थापना दिवस में सहभागिता करने वाले सभी छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने हेतु स्वेच्छानुदान निधि से प्रत्येक को पांच-पांच हजार रूपये देने की घोषणा भी की।
मध्य प्रदेश में बसती है विविधता में एकता : महापौर
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि मध्य प्रदेश राज्य के गठन के पश्चात हमने विकास, प्रगति और लोककल्याण की एक लंबी यात्रा तय की है। मध्य प्रदेश की धरती में विविधता में एकता बसती है। हमारी परंपराए जितनी प्राचीन हैं, उतनी ही आधुनिक सोच के साथ यह प्रदेश आगे बढ़ रहा है। इस दौरान नगर निगम कटनी की ओर से सभी को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाए। महापौर ने हर नागरिक को बेहतर सुविधाएं, स्वच्छ वातावरण और बेहतर विकास हेतु नगर और प्रदेश के उत्थान के लिए सभी को मिलकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की बात कहते हुए प्रदेश को अग्रणी राज्यों में पहुंचाने की बात कही।
विजन 2047 साकार करने सभी निभायें दायित्व: कलेक्टर
कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की स्थापना के पश्चात सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ मध्यप्रदेश ने हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किया है। कलेक्टर ने कहा कि कटनी माइनिंग के क्षेत्र में उभर कर आया है। उन्होंने कहा विजन 2047 के लिए न केवल खनन, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार जैसी सभी दिशाओं में समावेशी विकास की जरूरत है। बच्चें पढ़ेंगे तो ही आगे बढ़ेंगे और विकास में योगदान दे सकेंगे। इसके लिए सभी शिक्षक, डॉक्टर, इंजीनियर, व्यापारी सहित अन्य कार्यों से जुड़े लोगों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। तभी प्रदेश के विकास में सकारात्मक वृद्धि होगी।
कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा एवं जिलाध्यक्ष भाजपा श्री दीपक टंडन सोनी ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के अगले चरण में नगर निगम आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार द्वारा स्वागत भाषण के माध्यम से सभी को 70वें मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आपसी सहयोग एवं समन्वय से प्रदेश को नित नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने की बात कही जाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
स्थापना दिवस पर शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत राई नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया। गणेश, वंदना, करमा नृत्य और आरंभ है प्रचंड के साथ-साथ बालविवाह की रोकथाम हेतु प्रस्तुत लघु नाटिका को लोगों से खूब वाह-वाही मिली।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। बस स्टैण्ड ऑडिटोरियम परिसर में लगी स्व-सहायता समूहों के स्वदेशी उत्पादों, एक जिला एक उत्पाद, कटनी सैंड स्टोन की मूर्तियां लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहीं।
इनकी रही विशेष मौजूदगी
कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कलेक्टर प्रदीप कुमार मिश्रा, एसडीएम प्रमोद चतुर्वेदी, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, एमआईसी सदस्य बीना संजू बैनर्जी, डॉ रमेश सोनी, सुभाष सोनी, गोविंद चावला, सुरेंद्र गुप्ता, सुखदेव चौधरी, अंकिता तिवारी, लोकनाथ गौतम, सत्यनारायण अग्रहरी, सुनील उपाध्याय, आशीष गुप्ता, सुरेश सोनी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Post a Comment