कुठला थाना क्षेत्र में अवैध उत्खनन करते पकड़ी गई पोकलेन, दो हाइवा जब्त
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : अवैध उत्खनन पर ब्रेक: पोकलेन सहित दो हाइवा कब्जे में,कटनी सी.एस.पी. ने बताया की कुठला थाना अंतर्गत डी पी एस के पीछे अवैध उत्तखनन की सुचना रात्रि मे प्राप्त हुई थी जिस मेरे द्वारा थाने से टीम लेकर मोके पर पंहुचा गया वहा जाकर जानकारी लगी जहाँ उतखनन चल रहा है वह जमीन वन विभाग से समन्धित है तभी हमारे द्वारा वन विभाग व खनिज विभाग की टीम को सम्पर्क कर वहा बुलाया , वन विभाग द्वारा संभावना जताई गई की जहाँ पर उतखनन चल रहा है वह जमीन वन विभाग की है तभी मोके से दो हाइवा औऱ एक पोकलीन जप्त किया गया है औऱ आगे की कार्यवाही वन विभाग द्वारा ही जावेगी, वही सी एस पी कटनी के द्वारा बताया गया उक्त कार्य का संचालन बबलू राजा सिंह के द्वारा किया जा रहा, माइनिंग विभाग के द्वारा उन्हें डंप उठने की अनुमति दी गई है फाइव थाउओसेंड हेक्टेयर के लिए औऱ शायद उनके द्वारा आगे जा कर उसका उतखन न शुरू कर दिया गया जो की इललीगल है
आपको बता दे की कुठला थाना क्षेत्र इन दिनों अवैध उत्खनन का अड्डा बना हुआ है। यहां पर अवैध उत्खनन करने वाले कई गिरोह सक्रिय हैं। अवैध उत्खनन की लगातार शिकायतें सामने आने के बावजूद उत्खनन पर अंकुश न लग पाना खनिज विभाग की कार्यशैली को प्रदर्शित करता है।
यह बात भी हैरान कर देने वाली है कि आखिरकार थाना क्षेत्र में किया जा रहा अवैध उत्खनन स्थानीय पुलिस की नजरों से क्यों बचा रहा। उन्हें भनक नहीं थी या फिर वे अंजान बने रहना चाहते हैं यह बात तो अब वे ही जाने। अगर इसी तरह जिम्मेदार आंखें मूंद कर अवैध गतिविधियों को संचालित होने की छूट प्रदान करते रहे तो कटनी जिले में मौजूद प्रचुर खनिज मात्रा खनिज चोरों की ही संपत्ति बनती रहेगी?

Post a Comment