कैलवारा फाटक के पास तेज रफ्तार कार ने तीन मजदूरों को मारी टक्कर, घायल जबलपुर रेफर

 कैलवारा फाटक के पास तेज रफ्तार कार ने तीन मजदूरों को मारी टक्कर, घायल जबलपुर रेफर



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस:  16/11/25  रात करीब 8:50 बजे कैलवारा फाटक के पास एक तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे कार ने तीन मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।


धनवंत्री नगर, थाना गढ़ा जिला जबलपुर के रहने वाले कमलेश सिंह (32) ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि वह अपने साथियों—मुकेश लोधी, राजू अहिरवार, मुलुवा लोधी एवं लोटन पटेल के साथ मजदूरी का काम करने कटनी आए थे। काम खत्म होने के बाद बस न मिलने पर सभी पैदल कटनी बायपास होते हुए जबलपुर की ओर जा रहे थे।


इसी दौरान कैलवारा फाटक के पास पीछे से आई कार क्रमांक MP-20-CG-4699 के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मुकेश लोधी, राजू अहिरवार और मुलुवा लोधी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों जमीन पर गिर पड़े।


घटना में


मुकेश लोधी के सीने और दाहिने पैर में चोटें आईं


राजू अहिरवार की पीठ, कमर सहित अन्य स्थानों पर चोटें


मुलुवा लोधी के दाहिने पैर और कमर में चोटें आईं



दुर्घटना के बाद कार चालक कुछ देर मौके पर रुका, इसी दौरान साथियों ने वाहन का नंबर नोट कर लिया। घटनास्थल पर मौजूद लोटन पटेल तथा अन्य राहगीरों ने हादसे को देखा।


इसके बाद लोटन पटेल घायलों को इलाज के लिए एक प्राइवेट वाहन से जबलपुर लेकर रवाना हो गया। वहीं, कमलेश सिंह घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना पहुंचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post