दद्दा धाम मेले मे झूला हादसा — युवती गंभीर रूप से घायल, जबलपुर रेफर
माधव नगर पुलिस ने अज्ञात हवाई झूले संचालक के विरुद्ध किया प्रकरण दर्ज
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: दद्दा धाम प्रोग्राम में एक लडकी को झूले से चोट लगने के कारण घायल हो गई मरीज की पहचान साक्षी गोस्वामी पिता राजेन्द्र गोस्वामी उम्र 23 साल निवासी प्रेमनगर जाग्रति कालोनी थाना एनकेजे जिला कटनी के रूप हुई है पीड़ित की मा श्रीमत शांति गोस्वामी पति राजेन्द्र गोस्वामी उम्र 39 साल ने बताया की मै जाग्रति कालोनी NKJ मे रहती हूँ,घरू काम करती हूँ कि आज दिनांक 12/11/25 को बडी लडकी साक्षी गोस्वामी व छोटी लडकी शिखा गोस्वामी के साथ दद्दा धाम मे चल रहे कार्यक्रम मे शामिल होने आई थी जो लौटते समय शाम करीब पौने छः बजे लडकी साक्षी गोस्वामी झूला झूलने को बोलने लगी तब मैने उसे झूले मै बैठा दिया था जो झूला संचालक द्वारा झूले को काफी तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाया जिससे मेरी लडकी साक्षी के सिर मे बाल झूले मे फंस जाने के कारण सिर के बाल चमडी सहित उखड गये तब लडकी साक्षी चिल्लाई तो मैने झूला तत्काल रूकवाई तथा अपनी छोटी लडकी शिखा गोस्वामी के साथ प्राईवेट वाहन से ईलाज हेतु जिला अस्प.कटनी लेकर आई जो डाँक्टर साहब द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद ईलाज हेतु जबलपुर के लिये रिफर कर दिया है । घटना को मौके पर उपस्थित लोगो ने देखा सुना है । रिपोर्ट करती हूँ उक्त मामले मे आरोपी हवाई झूले का संचालक के विरुद्ध 289,125ए बीएनएस का पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया

Post a Comment