थाने की गाड़ी से हादसा, प्रौढ़ गंभीर रूप से घायल — ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

 थाने की गाड़ी से हादसा, प्रौढ़ गंभीर रूप से घायल — ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

स्लीमनाबाद/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार भरदा बरखेड़ा में आज उस समय हड़कंप मच गया जब थाने की गाड़ी ने एक प्रौढ़ को टक्कर मार दी। हादसे में किशोरी उर्फ शानू राजपाल (55 वर्ष), निवासी भरदा बरखेड़ा, गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दुर्घटना सीधे तौर पर बहोरीबंद पुलिस वाहन से हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय गाड़ी में TI स्वयं मौजूद थे। टक्कर लगते ही प्रौढ़ सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे स्लीमनाबाद अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।

हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने मौके पर जाम लगा दिया और संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग पर अड़ गए हैं।


मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post