कटनी बायपास पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोग घायल


 कटनी बायपास पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोग घायल


कटनी : कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बायपास मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने शुक्रवार शाम एक मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो लोग घायल हो गए।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल युवक मजदूरी करता है और दिनांक 20/11/25 को अपने साथी संतराम लोधी की मोटरसाइकिल में पीछे बैठकर कटनी से अपने गाँव बड़खेड़ा जा रहा था। लगभग शाम 5 बजे जैसे ही वे ग्राम द्वारा गेट के सामने बायपास पहुंचे, तभी ट्रक क्रमांक MP66 ZF 8898 के चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी।


टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में शिकायतकर्ता के बाएं पैर के घुटने के नीचे एवं पीठ में चोटें आईं, वहीं संतराम लोधी के बाएं पैर के घुटने के नीचे एवं पंजे में गंभीर चोटें पहुँचीं।


घटना के प्रत्यक्षदर्शी नर्मदा प्रसाद लोधी एवं अंगद प्रसाद गर्ग रहे। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय कटनी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। संतराम लोधी की चोट अधिक होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।


शिकायतकर्ता ने बताया कि रात अधिक हो जाने के कारण वह उसी समय थाना नहीं पहुंच सका और अगले दिन कोतवाली थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post