ट्रेन में CRPF जवान की लोडेड मैगज़ीन चोरी, अधारकाप आउटर पर 40 कारतूसों की तलाश तेज

 ट्रेन में CRPF जवान की लोडेड मैगज़ीन चोरी, अधारकाप आउटर पर 40 कारतूसों की तलाश तेज




कटनी/न्यूज़ एमपी एक्सप्रेस : सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कटनी ज़िले में बिहार चुनाव ड्यूटी से लौट रही CRPF की महिला जवान अस्वार प्रतिज्ञा सुधाकर की दो इनसास राइफल की लोडेड मैगज़ीन चोरी होने का गंभीर मामला सामने आया है। दोनों मैगज़ीन में कुल 40 जीवित कारतूस भरे हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सिटी पुलिस के साथ मिलकर अधारकाप लाइन के समीप झाड़ियों से दोनों खाली मैगज़ीन बरामद तो कर लीं, लेकिन उनमें भरे 40 कारतूस अब भी लापता हैं।


जीआरपी उपनिरीक्षक अनिल मरावी ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन कटनी लमतरा और अधारकाप के बीच आउटर पर खड़ी थी। इसी दौरान अज्ञात चोर मैगज़ीन लेकर फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी, आरपीएफ और सिटी पुलिस की संयुक्त टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सर्चिंग अभियान चलाया।


कुछ देर की खोजबीन के बाद खाली मैगज़ीन झाड़ियों से बरामद कर ली गईं, लेकिन 40 कारतूसों की तलाश युद्धस्तर पर जारी है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में छानबीन कर रही है, साथ ही संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच भी तेज कर दी गई है।


घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए सिटी पुलिस अधिकारी भी आरपीएफ थाने पहुंचे। वहीं, CRPF जवान ने इस संबंध में जीआरपी थाने में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि चोरी करने वाले जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे और कारतूस भी बरामद किए जाने की पूरी उम्मीद है।

Post a Comment

Previous Post Next Post