विद्यार्थियों की नियमित मेडिकल जांच एवं मच्छरजनित रोगों से बचाव के लिए दवा छिड़काव के निर्देश

 विद्यार्थियों की नियमित मेडिकल जांच एवं मच्छरजनित रोगों से बचाव के लिए दवा छिड़काव के निर्देश



कटनी। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए कलेक्टर आशीष तिवारी ने निर्देश दिए कि विद्यालयों में बच्चों की नियमित मेडिकल जांच अवश्य कराई जाए और मच्छरों एवं अन्य कीड़ों से बचाव हेतु दवा का समुचित छिड़काव सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर तिवारी शनिवार को पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा में आयोजित प्रबंधन समिति एवं विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।


कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तहसीलदार बड़वारा, जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बड़वारा, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वारा के प्राचार्य प्रेम प्रकाश, उप-प्राचार्य आदित्य प्रताप सिंह, अभिभावक-शिक्षक संघ से शशि भूषण तिवारी एवं आशा लोधी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


बैठक में पूर्व की बैठकों में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की गई। आगामी 13 दिसंबर को होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा को जिले के 19 केंद्रों में सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करने के लिए आवश्यक तैयारियों की जानकारी कलेक्टर तिवारी को दी गई।


कलेक्टर ने 11 केवी विद्युत लाइन को विद्यालय परिसर से हटाने, सभी विद्यार्थियों की मेडिकल जांच करवाने, मच्छरों व कीड़ों से बचाव के लिए दवा का छिड़काव करने, नल-जल योजना के तहत विद्यालय में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु पीएचई द्वारा हैंडपंप उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा कक्षाओं के संचालन के लिए अतिरिक्त कक्ष निर्माण, खेल मैदान में रनिंग ट्रैक व मनरेगा से मैदान का समतलीकरण कराने हेतु भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


विद्यालय परिसर से मुख्य बड़वारा मार्ग तक सड़क निर्माण तथा विद्यालय से निकलने वाले दैनिक कचरे के उचित निष्पादन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी बड़वारा को विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।


बैठक के बाद कलेक्टर तिवारी ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों के सदनों का भ्रमण किया और विद्यालय में संचालित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए संस्थान के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक सुझाव एवं निर्देश प्रदान किए।

Post a Comment

Previous Post Next Post