चोरी की स्कूटी से शुरू हुई जांच, दो और मोटरसाइकिलें भी बरामद


 चोरी की स्कूटी से शुरू हुई जांच, दो और मोटरसाइकिलें भी बरामद


कटनी/न्यूज़ एम एम एक्सप्रेस /आशीष चौधरी :थाना कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को चोरी की स्कूटी चलाते हुए पकड़ा है। 29 नवंबर 2025 को कोतवाली पुलिस टीम ने संदिग्ध अवस्था में एक युवक को स्कूटी चलाते देखा, जिसे घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने न केवल उक्त स्कूटी चोरी करना स्वीकार किया, बल्कि थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से दो और मोटरसाइकिलें चोरी करना भी कबूल किया।


आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने कुल 3 दोपहिया वाहन—दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी—बरामद किए, जिनकी कुल कीमत लगभग 1 लाख रुपए बताई जा रही है।


गिरफ्तार आरोपी का विवरण

राजू कोल पिता प्यारे लाल कोल

उम्र – 24 वर्ष

निवासी – खम्हरिया, तहसील ढीमरखेड़ा, जिला कटनी


बरामद वाहनों का विवरण


प्रकरण 816/25, धारा 303(2) BNS — MP21 MM 1364 (हीरो पैशन)


प्रकरण 889/25 — MP42 MP 6073 (होंडा डियो)


प्रकरण 917/25 — MP21 MM 7618 (हीरो स्प्लेंडर)



पुलिस के अनुसार तीनों वाहन चोरी के मामलों में संबंधित अपराध क्रमांक 816/25, 889/25 और 916/25 पहले से पंजीबद्ध हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है तथा अन्य संभावित चोरी के मामलों की भी जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post