संविधान दिवस पर कटनी नगर में भीम आर्मी की विशाल वाहन रैली निकली

 

संविधान दिवस पर कटनी नगर में भीम आर्मी की विशाल वाहन रैली निकली


कटनी। बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर भीम आर्मी द्वारा कटनी नगर में एक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली नगर के मुख्य चौराहों से गुज़रते हुए निकली, जिसमें संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता उत्साह के साथ शामिल हुए। रैली में कार्यकर्ताओं द्वारा “जय जय भीम” के जोरदार नारे लगाए गए, जिससे पूरा मार्ग गूँज उठा।

रैली में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सहित संगठन के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। पूरी रैली के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस की टीम तैनात रही।

आयोजकों के अनुसार, यह रैली पुरानी कचहरी परिसर में संपन्न होगी। संविधान दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को संविधान के महत्व एवं मूल्यों के प्रति जागरूक करना बताया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post