“इन्हें भी दे ही दीजिए मूवी टिकट फ्री… दूसरों की दुर्घटना का कारण जो बने हैं?” सुर्खियाँ बटोर रहा जानलेवा गड्ढा, नगर पालिका के जिम्मेदार बने अनजान

 “इन्हें भी दे ही दीजिए मूवी टिकट फ्री… दूसरों की दुर्घटना का कारण जो बने हैं?”




सुर्खियाँ बटोर रहा जानलेवा गड्ढा, नगर पालिका के जिम्मेदार बने अनजान



कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: जिला अस्पताल कटनी के मुख्य मार्ग पर इन दिनों एक जानलेवा गड्ढा लोगों की परेशानी और दुर्घटनाओं का कारण बना हुआ है। मार्ग पर बड़ी लापरवाही से बनाया गया यह गड्ढा, जिसमें सिर्फ औपचारिक-सी मिट्टी डाल दी गई है, अब गंभीर हादसों को न्योता दे रहा है।


इस रास्ते से प्रतिदिन हजारों वाहन और पैदल यात्री गुजरते हैं, जिनमें बच्चे, बुज़ुर्ग और मरीज ले जा रही एम्बुलेंसें भी शामिल हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है, लेकिन जिम्मेदार विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।


सोशल मीडिया पर इस गड्ढे की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं, लोग खुलेआम नाराज़गी जता रहे हैं और नगर पालिका पर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं।


गौरतलब है कि हाल ही में नगर पालिका एवं नगर निगम प्रशासन द्वारा कुछ कर्मचारियों को “बेहतर कार्य” के लिए फ्री मूवी टिकट देकर सम्मानित किया गया था। इस पर स्थानीय निवासियों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि—


“जब अच्छे काम पर टिकट दिए जा रहे हैं, तो फिर जनता की परेशानी और दुर्घटना का कारण बनने वाले जिम्मेदार कर्मचारियों को भी फ्री टिकट दे ही दीजिए… आखिर इस गड्ढे का ‘निर्माण’ भी तो उसी श्रेणी में आता है!”


स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग की तत्काल मरम्मत की जाए और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो और शहरवासियों की जान जोखिम में न पड़े।

Post a Comment

Previous Post Next Post