रेलवे स्टेशन जा रहे मजदूर हादसे का शिकार, कार चालक पर मामला दर्ज

 रेलवे स्टेशन जा रहे मजदूर हादसे का शिकार, कार चालक पर मामला दर्ज



कटनी : थाना कोतवाली कटनी में पदस्थ प्रआर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक 17 नवंबर 2025 को चौकी खिरहनी फाटक से आरक्षक 166 प्रवीण सिंह धारा 281 एवं 125 ए बी एन एस की नालसी असल कायमी हेतु एक प्रकरण लाकर प्रस्तुत किया गया।


प्रकरण के फरियादी सुखलाल मरावी, पिता अमर सिंह मरावी, निवासी शारदा मंदिर के पास, मधोपुर, जिला मंडला ने थाना उपस्थित होकर बताया कि वे मजदूरी का कार्य करते हैं। मंडला से ठेकेदार महफूज उल्ला खान लगभग एक सप्ताह पूर्व उन्हें कार्य कराने कटनी लेकर आया था।


फरियादी ने बताया कि कार्य पूर्ण होने के बाद वह एवं उसके साथ आए संतोष टेकाम दिनांक 17 नवंबर 2025 की शाम लगभग 7:30 बजे रेलवे स्टेशन कटनी की ओर घर जाने के लिए जा रहे थे। तभी एक सफेद रंग की कार तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए पीछे से आई और दोनों को टक्कर मार दी।


दुर्घटना में सुखलाल मरावी के दोनों पैरों में चोट आई, जबकि संतोष टेकाम के बाएँ पैर में चोट लगी। फरियादी ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर ठेकेदार महफूज उल्ला खान व प्रत्यक्षदर्शी रामलाल मौजूद थे। दुर्घटना करने वाली कार वहीं रुकी थी और उन्होंने वाहन का नंबर MP-67-C-2415 देख लिया था।


घटना के बाद दोनों घायलों को प्राइवेट वाहन से चौकी खिरहनी फाटक लाया गया, जहां फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की।


पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post