धुंधले बिल लगाकर देवरी हटाई सचिव/सरपंच कर रहे खेला, उच्च अधिकारी बने मौन
कटनी : कटनी जनपद पंचायत की देवरी हटाई ग्राम पंचायत में इन दिनों शासकीय राशि के दुरुपयोग और अनियमितताओं के गंभीर आरोप सामने आ रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत के सरपंच व सचिव द्वारा हजारों-लाखों रुपये के धुंधले व अस्पष्ट बिल प्रस्तुत किए जा रहे हैं, जिनकी वास्तविकता की जांच तक नहीं की जा रही। आरोप है कि इन धुंधले बिलों के जरिए खर्चों को छुपाने और वास्तविक कार्यों की जानकारी आम जनता से दूर रखने का खेल चल रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार पंचायत में हुए कार्यों की सही जानकारी न मिलने के कारण पारदर्शिता पूरी तरह समाप्त होती जा रही है। कई कार्यों में खर्च दिखाए गए हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर न तो काम स्पष्ट दिखाई देते हैं और न ही उपयोग की गई सामग्री की गुणवत्ता का कोई रिकॉर्ड उपलब्ध है।
बताया जा रहा है कि देवरी हटाई पंचायत में वर्तमान में सचिव पद पर कृष्ण पटेल पदस्थ हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उच्च अधिकारियों को बार-बार शिकायत किए जाने के बाद भी मामले की सही जांच नहीं की जा रही, जिससे संदेह और बढ़ता जा रहा है कि कहीं न कहीं स्तरों पर अनदेखी की जा रही है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि पंचायत में हुए सभी खर्चों की निष्पक्ष जांच कराई जाए और धुंधले बिलों के आधार पर हुए भुगतान की पड़ताल की जाए, ताकि शासकीय राशि का सही उपयोग सुनिश्चित हो सके। प्रशासन की जिम्मेदारी है कि पंचायतों में पारदर्शिता कायम रखे और जनता के धन का दुरुपयोग रोकने के लिए कठोर कदम उठाए।

Post a Comment