नगर परिषद बरही के भूमिहीन व्यक्तियों को आवासीय पट्टा प्रदान करने हेतु सर्वेक्षण दल गठित
कटनी – मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार, जिले के नगरीय क्षेत्रों के भूमिहीन व्यक्तियों को आवासीय पट्टा प्रदान किया जाना है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर नगर परिषद बरही के भूमिहीन व्यक्तियों को आवासीय भूमि का पट्टा प्रदान करने हेतु सर्वेक्षण दल गठित किया गया है।
एसडीएम विजयराघवगढ़ श्री विवेक गुप्ता द्वारा जारी आदेश के अनुसार गठित सर्वेक्षण दल के अध्यक्ष नायब तहसीलदार, बरही होंगे। जबकि मुख्य नगरपालिका अधिकारी बरही, संबंधित राजस्व निरीक्षक, संबंधित हल्का पटवारी और संबंधित निकाय के वार्ड प्रभारी इस दल के सदस्य होंगे।
आदेश में गठित दल को 13 दिसंबर 2025 तक सर्वेक्षण कार्य पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं।


Post a Comment