लंबित मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों के राजीनामा से निराकरण हेतु बैठक आयोजित

 लंबित मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों के राजीनामा से निराकरण हेतु बैठक आयोजित



कटनी  – न्यायालय में लंबित मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों का निराकरण राजीनामा से कराने हेतु जिला न्यायाधीश श्री संजय गुप्ता के द्वारा जिला न्यायालय कटनी के कॉन्‍फ्रेस हॉल में ओरियंटल, न्यू इंडिया एवं चोलामण्डलम बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं एवं क्लेमेंट अधिवक्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई।


बैठक में बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं एवं आवेदक अधिवक्ताओं के साथ न्यायालय में लंबित मोटर दावा दुर्घटना के प्रकरणों के राजीनामे के आधार पर निराकरण हेतु आवश्यक चर्चा की गई। साथ ही अधिक से अधिक प्रकरणों में राजीनामा होने की संभावना व्यक्त की गई।


          जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड एवं सचिव श्री सुमित शर्मा और जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री हर्षित बिसेन ने आगामी 13 दिसम्बर  को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को आपसी समझौते से निराकरण कराये जाने हेतु आमजन से अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post