कटनी स्टेशन के बाहर सनसनी, चाकूबाजी में युवक गंभीर घायल
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: मुख्य रेलवे स्टेशन के मेन गेट के बाहर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब रेलवे ठेकेदार के अधीन कार्यरत एक युवक पर दो नाबालिग लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया। वारदात के तुरंत बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
हमले में गंभीर रूप से घायल हुए युवक को वहां मौजूद एक राहगीर ने बिना समय गंवाए अपनी स्कूटी से जिला अस्पताल पहुंचाया। घायल की पहचान शंशांक शुक्ला (22 वर्ष), निवासी बैलाटघाट, कटनी के रूप में हुई है। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और डॉक्टरों की टीम उसका उपचार कर रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी राखी पांडे ने बताया कि शंशांक रेलवे में एक ठेकेदार के अधीन कार्य करता है जांच में सामने आया है कि हमला करने वाले दोनों नाबालिगों से उसकी पुरानी रंजिश चल रही थी, जिसके चलते उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। संदिग्धों की तलाश के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है और अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि दोनों आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
घटना से रेलवे स्टेशन परिसर में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

Post a Comment