टे्रक मेंटेनेंस के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आए रेलवे कर्मचारी, मौके पर मौत घटना से रेलवे स्टाफ में शोक की लहर

 


ट्रेक मेंटेनेंस के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आए रेलवे कर्मचारी, मौके पर मौत

घटना से रेलवे स्टाफ में शोक की लहर


कटनी (एनकेजे)। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एनकेजे थाना क्षेत्र के सी-केबिन के पास गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बिलासपुर से कटनी की ओर आ रही एक तेज रफ्तार मालगाड़ी ने रेलवे कर्मचारी को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुई इस दुर्घटना से रेलवे स्टाफ में शोक और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।


मृतक की पहचान रविंद्र बहादुर दुबे (41 वर्ष) पुत्र बिंदेश्वरी प्रसाद दुबे, निवासी एनकेजे के रूप में हुई है। वे लगभग 12 वर्षों से रेलवे में ट्रैक मेंटेनर के रूप में सेवाएं दे रहे थे। रोज़ की तरह वे गुरुवार को भी सी-केबिन के समीप नियमित एनआई वर्क के तहत रेल लाइन की मरम्मत एवं निरीक्षण कर रहे थे।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब रविंद्र दुबे लाइन के नट-बोल्ट दुरुस्त कर एक ट्रैक से दूसरे ट्रैक पर जा रहे थे। इसी दौरान बिलासपुर से आ रही मालगाड़ी अचानक नजदीक आ गई और वे उसकी चपेट में आ गए। तेज टक्कर लगते ही उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।


घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया। जीआरपी कटनी के एएसआई डीपी मिश्रा ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। प्रथम दृष्टया मामला ट्रैक पार करते समय हुई दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है।


फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही रेलवे विभाग ने भी हादसे के कारणों की आंतरिक जांच प्रारंभ कर दी है। मृतक कर्मचारी के निधन से रेलवे सेटअप में शोक की लहर फैल गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post