पत्थर से हमला कर दो युवकों ने युवक को किया लहूलुहान, पीड़ित जिला अस्पताल में भर्ती—पुलिस कार्यवाही पर उठे सवाल


पत्थर से हमला कर दो युवकों ने युवक को किया लहूलुहान, पीड़ित जिला अस्पताल में भर्ती—पुलिस कार्यवाही पर उठे सवाल


कटनी : माधवनगर थाना अंतर्गत ग्राम इमलिया (केम्प) में दो शराबियों द्वारा एक युवक को पत्थर मारकर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। घटना में पीड़ित को सिर व शरीर पर गम्भीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल में उपचार ले रहे पीड़ित ने बताया कि शुभम यादव और सतीश यादव शराब के नशे में हाट बाजार क्षेत्र में उससे गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों ने मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की और पत्थर से वार कर उसका सिर फोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल पीड़ित लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़ा, जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे जिला अस्पताल पहुँचाया गया।

पीड़ित का आरोप है कि उसने घटना की सूचना डायल 112 पर दी थी, लेकिन उसे आवश्यक सहयोग नहीं मिल सका। पीड़ित के अनुसार घटना की जानकारी व शिकायत के बावजूद माधवनगर थाना पुलिस द्वारा अब तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराज़गी देखने को मिल रही है।

घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं पीड़ित न्याय की मांग कर रहा है। पुलिस प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post